8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करमा लोक कथा और परंपराओं से समृद्ध त्योहार: डॉ नीरा

जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के बीएड संभाग की ओर से करमा पूजा की पूर्व संध्या पर समारोह का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. जगन्नाथ जैन महाविद्यालय के बीएड संभाग की ओर से करमा पूजा की पूर्व संध्या पर समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विधायक डॉ नीरा यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. उन्होंने महाविद्यालय परिसर स्थित जगन्नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. समारोह की शुरुआत विधायक, प्राचार्य और विभागाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की. इसके बाद बीएड विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु छात्रों ने पाहन की उपस्थिति में पारंपरिक विधि-विधान से करमा पूजा संपन्न की. संचालन प्रशिक्षु अंकित रंजन, शाइस्ता और मिथुन सिंह ने किया. मौके पर गीत, नृत्य और पारंपरिक प्रस्तुतियां दी गयी. विधायक ने कहा कि करमा पूजा सिर्फ भाई-बहन का पर्व ही नहीं, बल्कि यह प्रकृति और फसल से गहराई से जुड़ा उत्सव है. यह लोक कथाओं और परंपराओं से समृद्ध त्योहार है. मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो राजेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, बड़ा बाबू रितेश माधव, डॉ अभय दास, डॉ विजेंद्र कुशवाहा, डॉ जैन एलिस मिंज, डॉ विक्की पासवान, डॉ गणेश कुमार, प्रो आशुतोष कुमार, प्रो पवन कुमार, डॉ सुखदेव यादव, अकाउंटेंट अखिलेश मिश्रा, शिक्षकेत्तर कर्मी वीरेंद्र, राज, आनंद समेत प्रशिक्षु अभिषेक सिंह, आलोक, अविनाश, शंकर, गौतम, विकास, अंकेश, रानी, निराली, वर्षा, दीपमाला, शीतल, चांदनी सहित सभी प्रशिक्षु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel