11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा का करमा महोत्सव

घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा की ओर से प्राकृतिक पर्व करमा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को चंदवारा प्रखंड के भोंडो बाराडीह गांव मैदान में किया गया.

कोडरमा. घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा की ओर से प्राकृतिक पर्व करमा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को चंदवारा प्रखंड के भोंडो बाराडीह गांव मैदान में किया गया. मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज यादव, जिला परिषद सदस्य रेणु कुमारी, घटवार-घटवाल आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह घटवार, प्रदेश प्रवक्ता नारायण राय, प्रदेश सदस्य दुर्गा राय, सीताराम राय, प्रदेश महिला नेत्री सह जिला उपाध्यक्ष सह इंदरवा पंचायत की मुखिया उमा देवी मौजूद थे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रीतलाल प्रसाद सिंह ने की, संचालन जिला सचिव दारोगी प्रसाद सिंह व उपसचिव विनोद सिंह ने किया. कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग शामिल हुए. विधायक मनोज यादव ने कहा कि घटवार-घटवाल को आदिवासी सूची में सरकार शामिल करे. ये लोग वन प्राकृतिक के रक्षक हैं. प्रदेश अध्यक्ष काशी नाथ सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह घटवार ने सभी को करमा पर्व की शुभकामना दी. उन्होंने संगठन मजबूती और अपनी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान करम का डाल लगाकर पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. वहीं प्रकृति को सहेजने की शपथ ली गयी. कार्यक्रम के दौरान घटवार-घटवाल आदिवासी समाज से इंटर, मैट्रिक में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष अरुण राय, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर राय, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष नरेश सिंह, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष नरेश सिंह, सतगांवा प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष दामोदर सिंह, शिवशंकर सिंह, मोती सिंह, बद्रीनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद राय, मुखिया वीरेंद्र राय, मुखिया उमा देवी, पूर्व मुखिया कांति देवी, मुखिया शोभा देवी, सुदामा सिंह, विश्वनाथ सिंह, किशोर राय, मनोज सिंह, बैजू सिंह, प्रकाश सिंह, भीखी सिंह, दिनेश्वर सिंह, लोकनाथ सिंह, शंकर सिंह, पंचायत समिति उषा देवी, ब्रह्मदेव सिंह, मुंशी सिंह, बोधी सिंह, मनोज सिंह, राजेंद्र सिंह, शोभा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel