29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोहाल में एकादशी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

प्रखंड अंतर्गत गोहाल पंचायत में तीन दिवसीय एकादशी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने किया

4कोडपी6 कलश यात्रा का उद्घाटन करते जिप सदस्य केदारनाथ यादव. 4कोडपी7 कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालू. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड अंतर्गत गोहाल पंचायत में तीन दिवसीय एकादशी महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का उदघाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने किया. मंत्रोच्चार आचार्य पंडित मुरलीधर पांडेय, भागीरथ पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, मोहित पांडेय के द्वारा किया गया. कलश यात्रा में 101 महिलाएं शामिल थीं. कलश धारियों ने यज्ञ स्थल से गोहाल, मकतपुर, मुसौवा, परसाबाद रेलवे स्टेशन, परसाबाद बाजार, गडगी होते हुए हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम, जय भोलेनाथ, जय माता दी, जय प्रयागराज, जय बजरंगबली, जय कारे लगाते हुए उत्तर वाहिनी बडानो नदी पहुंचे और कलश में जल भरा तथा वापस लौटकर उसे यज्ञ मंडप में स्थापित किया. प्यारेलाल राणा की माता यज्ञकर्ता यशोदा देवी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे यज्ञ करने का मौका मिला. यज्ञ से आसुरी शक्तियों का नाश होता है और ईश्वर के प्रति भक्ति का भाव बढ़ता है. कलश यात्रा में परसाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय राणा, स्थानीय मुखिया विनोद दास, पूर्व मुखिया राजेश पासवान, मनोज दास, चंदन यादव, बालेश्वर राणा, लक्ष्मण राणा, रामचंद्र राणा, गंगाधर, दिनेश्वर राणा, विजय पासवान, चंदन पासवान, मुकेश शर्मा, राजेश यादव, ललन राणा, सरिता राणा, सावित्री, सुनीता, सविता सहित भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel