जयनगर. प्रखंड के ग्राम घंघरी स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चल रहे संतोष राणा फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहला मुकाबला जोगीडीह व मंझगावां के बीच हुआ. इसमें जोगीडीह की टीम ने पेनाल्टी शूट में जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच योगीडीह के गोलकीपर रहे. दूसरा मैच हिरोडीह व अपना क्लब के बीच खेला गया. पहले हिरोडीह की टीम ने एक गोल की बढ़त बनायी. उसके बाद अपना क्लब ने एक गोल दाग मैच को बराबरी पर ला दिया. पेनाल्टी शूट में अपना क्लब की टीम विजयी रही. जोगीडीह व अपना क्लब ने अगले चक्र में प्रवेश किया. मैन ऑफ द मैच अपना क्लब के प्रवीण कुमार रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

