गैरमजरुआ आम भूमि पर घर बना रहे लोगों को चेतावनी झुमरीतिलैया. अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के निर्देश पर अंचल अधिकारी हलधर कुमार सेठी के नेतृत्व में चित्रगुप्त नगर स्थित छठ तालाब नाला के पास गैरमजरुआ आम भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य पर जेसीबी चलाया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. प्रशासन को सूचना मिली थी कि गैरमजरुआ आम भूमि पर मकान बनाया जा रहा है, जो गैरकानूनी है. जांच के दौरान पाया गया कि उक्त जमीन गैरमजरुआ आम है, जिस पर निर्माण कार्य हो रहा था. अंचल अधिकारी के नेतृत्व में जेसीबी से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी निजी ज़मीन से आगे बढ़ा कर भी निर्माण किया था, जिसे भी हटवा दिया गया. एक निर्माणाधीन घर में एक व्यक्ति मौजूद मिला, जिसे प्रशासनिक चेतावनी दी गयी और भविष्य में दोबारा ऐसा न करने को कहा गया. पदाधिकारियों ने कहा कि सरकारी भूमि पर कोई भी कब्जा या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर प्रखंड कर्मी, राजस्व कर्मचारी, तिलैया थाना के जवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है