झुमरीतिलैया. इनरव्हील क्लब, कोडरमा की ओर से झंडा चौक स्थित नारायण भवन में क्विज का आयोजन किया गया. क्लब की पूर्व अध्यक्ष मुक्ता बरहपुरिया के आवास पर यह आयोजन हुआ. संचालन क्लब की आइएसओ काजल गुप्ता ने किया. क्विज का उद्देश्य सदस्याओं को इनरव्हील से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा व जागरूकता को प्रबल बनाना था. इस प्रश्नोत्तरी में इनरव्हील क्लब से संबंधित विविध विषयों पर सवाल पूछे गये. मौके पर अध्यक्ष ज्योति झा, उपाध्यक्ष कंचन भदानी, सचिव आरती आर्या, कोषाध्यक्ष ज्योति पुजारा, संपादक नेहा कुटरियार, वरिष्ठ सदस्य सरिता विजय, सरिता कंधवे, रंजीता सेठ, कविता दारूका, अर्चना बर्मन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

