कोडरमा. इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में मकर संक्रांति के मौके पर क्लब की पूर्व अध्यक्ष रंजीता सेठ के आवास पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच गुड़, चूड़ा, तिलकुट तथा कंबल का वितरण किया गया. 50 जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं मकर संक्रांति की पारंपरिक सामग्री वितरित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की सचिव आरती आर्य, एडिटर अर्चना बर्मन, सुलेखा झा, सिम्मी छाबड़ा सहित अन्य सदस्याओं की सक्रिय भागीदारी रही. कार्यक्रम की परियोजना निदेशक रंजीता सेठ ने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया. बताया गया कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे इनर व्हील क्लब ऑफ कोडरमा की सदस्याें से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

