10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अॉनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जानकारी जरूरी

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया़

ग्रिजली कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान का आयोजन 10कोडपी 9 दीप प्रज्जवलित करती अतिथि़ प्रतिनिधि, कोडरमा ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में साइबर सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के शुभारंभ रिसोर्स पर्सन अर्चना रीना धान सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्य डॉ मृदुला भगत, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान एवं सभी सहायक प्राध्यापक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया. महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान ने रिसोर्स पर्सन डॉ अर्चना रीना धान को पौधा भेंट करके सम्मानित किया़ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन अर्चना रीना धान द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित विविध जानकारी साझा की. उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव एवं सुरक्षा हेतु हम सभी को साइबर सुरक्षा की जानकारी होना अति आवश्यक है़ महाविद्यालय की उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने अपने संबोधन में साइबर क्राइम से संबंधित भारत सरकार एवं विविध सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए निर्देशों एवं घटित विविध घटनाओं से अवगत कराया़ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत ने रिसोर्स पर्सन अर्चना रीना धान को शॉल एवं उपहार से सम्मानित किया़ कार्यक्रम में बी.एड. सत्र 2022- 24 एवं 2023- 25 के सभी प्रशिक्षु, महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ रविकांत तिवारी, डॉ पवन कुमार, डॉ पंकज कुमार पांडेय, डॉ पूजा कुमारी, स्वर्ण सिंह, वीरेंद्र यादव, गौतम कुमार, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव, शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पांडेय, चुन्नु कुमार, रोहित कुमार, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार, ओंकार शर्मा आदि मौजूद थे़ संचालन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन सौरभ शर्मा ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel