कोडरमा. तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो पांडेय मुहल्ला निवासी फुटबॉल खिलाडृी इंद्रजीत पांडेय उर्फ टुनटुन की हत्या के विरोध में शुक्रवार शाम को कैंडल मार्च निकाला गया़ इसकी शुरुआत बेलाटांड दुर्गा मंडप परिसर से हुई. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में निकाले गये मार्च में मृतक के परिजनों के अलावा खेल प्रेमी व अन्य शामिल हुये. मार्च बेलाटांड दुर्गा मंडप से शुरू होकर ओवरब्रिज होते हुए झंडा चौक पहुंचा. सभी ने इंद्रजीत को श्रद्धांजलि दी़ इससे पहले मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की गयी. पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने, घटना की सीबीआइ जांच कराने आदि मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर लोग चल रहे थे़ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष असद खान ने कहा कि एक होनहार खिलाड़ी की हत्या से जिला स्तब्ध है. पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दे. संघ के सचिव नवनीत ओझा ने कहा कि हत्याकांड की सीबीआइ जांच हो. दोषी को फांसी की सजा मिले. मार्च में राजीव रंजन शुक्ला, मो हुसैन अली, धीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, संरक्षक मनोज सहाय पिंकू, रोहित यादव, धीरज पांडेय, केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश राम, संदीप सिन्हा, रोहित कुमार रघु, सोनू कुमार, राहुल यादव, राजू सिंह, शशि पांडेय, बबलू राणा, आजाद राणा, विपिन पांडेय, विक्की तिवारी, विजय राय, प्रभाकर पांडेय, विनय शांडिल्य, हरि पंडित, नवीन सिंह आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि गत दिन बोरिंग को लेकर हुए विवाद के बाद देर रात इंद्रजीत को घर से बुलाया गया था़ सुबह में उसका शव गांधी चौक से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुआ था़ घटना के बाद मृतक के भाई ने बोरिंग स्टॉफ व अन्य पर हत्या का संदेह जताते हुए केस दर्ज कराया है़ मामले में लोगों ने कुछ देर के लिए शव के साथ सड़क जाम भी किया था़ उस समय पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था. पुलिस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है, पर निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है