जयनगर. केटीपीएस ऑफिसर कॉलोनी में आयोजित दुर्गा पूजा के दौरान डीवीसी कर्मियों व उनके परिजनों की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. बीती संध्या माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन केटीपीएस छठ घाट पर किया गया. इस दौरान महिलाओं ने सिंदूर खेली और नृत्य करते हुए विसर्जन जुलूस में शामिल हुईं. विसर्जन जुलूस में परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, डीजीएम सुखमय नायक सहित डीवीसी के अधिकारी, पदाधिकारी, उनके परिजन व बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

