21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक खाते से तीन लाख नौ हजार की अवैध निकासी, शिकायत

थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर आश्रम रोड निवासी मुकेश कुमार के बैंक खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है.

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर आश्रम रोड निवासी मुकेश कुमार के बैंक खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. घटना को साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है या फिर कोई और बात है इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है. बैंक खाता से अवैध निकासी की शिकायत मुकेश ने तिलैया थाना में लिखित आवेदन देकर किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि मुकेश का खाता चंदवारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है. उन्होंने बुधवार को एटीएम कार्ड के जरिए पांच हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद उनके बैंक खाता से 3 लाख 9 हज़ार 498 रुपये की निकासी हो गयी. जैसे ही इसकी जानकारी उन्हें मिली उन्होंने बैंक के साथ ही पुलिस को सूचित किया. आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि साइबर ठगी के जरिए उनके खाते से पैसे की निकासी की गयी है. घटना बुधवार की सुबह 10 से 12 बजे के बीच की है. इधर, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बैंक खाता से अवैध निकासी की शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel