कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के इंदरवा के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक सिंटू यादव (30) पिता-महेंद्र यादव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार युवक बाइक से जा रहा था. इसी दौरान बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकरायी. उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि युवक जयनगर थाना क्षेत्र के सिंगारडीह का रहनेवाला था. वर्तमान में वह तिलैया थाना क्षेत्र के करमा पंचायत के बारा टोला में नानी के यहां रहता था. वह फाइनेंस का काम करता था. घटना के वक्त युवक के साथ दो और युवक बाइक पर सवार थे. उन्हें हल्की चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

