14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम व जल जीवन मिशन की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ( आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन ) व निदेशक पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण मंत्रालय भारत सरकार राकेश कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

कोडरमा बाजार. केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ( आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन ) व निदेशक पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण मंत्रालय भारत सरकार राकेश कुमार की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ऋतुराज के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, आधारभूत संरचना व वितीय समावेशन सहित सभी इंडिकेटर्स में किये जा रहे कार्यों की प्रस्तुति दी गयी. उपायुक्त ने निदेशक को बताया कि आकांक्षी प्रखंड मरकच्चो और जयनगर में डेल्टा रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और राज्य स्तरीय रैंकिंग में दोनों प्रखंड प्रथम स्थान पर हैं. उन्होंने तम्बाकू मुक्त अभियान, प्रोजेक्ट किलकारी के तहत बच्चों को पोषण व समावेशी शिक्षा, कृषि क्षेत्र में मड़ुआ और आलू चिप्स प्रोसेसर यूनिट की स्थापना व केसरिया कलाकन्द के जीआई टैग हेतु किए गए विशेष कार्यों की जानकारी दी. केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी ने जिले में सभी इंडिकेटर्स पर हो रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति कर आगे बढ़ने तथा सभी सूचकों में शतप्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर केंद्रीय प्रभारी के अलावा डीसी ऋतुराज, डीडीसी रवि जैन, डीपीओ अनूप कुजूर, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. केंद्रीय प्रभारी ने निक्षय कियोस्क का किया उदघाटन बैठक के उपरांत केंद्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने समाहरणालय परिसर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बने निक्षय कियोस्क का उदघाटन किया. साथ ही टीबी मरीजों के बीच पोषणाहार किट का वितरण किया गया. इसके अलावा संपूर्ण शिक्षा कवच के तहत आवासीय पठन पाठन प्रकिया का निरीक्षण कर मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षार्थियों से संवाद की. साथ ही शिक्षकों द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सराहना की. इसके अलावे तिलैया डैम स्थित बहुउद्देश्यीय जलापूर्ति योजना का निरीक्षण कर योजना की प्रगति पर खुशी व्यक्त की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel