17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा जिले में होल्डिंग टैक्स निर्धारण और निबंधन में भारी विसंगति

जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा और डोमचांच में होल्डिंग टैक्स निर्धारण तथा फ्लैट व संरचना के निबंधन में विसंगति को लेकर विधायक डॉ नीरा यादव ने विधानसभा में तथ्यों के साथ सवाल उठाया़

कोडरमा. जिले के झुमरीतिलैया, कोडरमा और डोमचांच में होल्डिंग टैक्स निर्धारण तथा फ्लैट व संरचना के निबंधन में विसंगति को लेकर विधायक डॉ नीरा यादव ने विधानसभा में तथ्यों के साथ सवाल उठाया़ डॉ नीरा ने कहा कि अन्य जिलों और बड़े शहरों से अत्यधिक दर तिलैया में निर्धारित है, जिससे लोगों को कठिनाई हो रही है़ होल्डिंग टैक्स को सर्किल रेट के आधार पर तय करने, विलंब शुल्क और फाइन लगाने के कारण लोग परेशान हैं. मामले में एक बार फिर सरकार की ओर से समाधान का आश्वासन मिला़ राज्य के कोडरमा में अन्य बड़े शहरों और जिलों से कच्चा, पक्का मकान, फ्लैट/संरचना का न्यूनतम मूल्य अधिक है़ उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जुलाई में दर निर्धारण समिति की बैठक कर निर्णय लिये जाने का आश्वासन मिला है़ इधर झुमरीतिलैया में मनमाने ढंग से होर्डिंग लगाने पर भी उन्होंने संज्ञान लिया है़ बढ़ती आबादी, कम चौड़ी सड़क, झुमरीतिलैया शहर में लोग जाम की समस्या से परेशान हैं. ऊपर से शहर के प्रशासक ने कई जगहों पर बोर्ड लगाने की अनुमति दे दी़ इससे यातायात और प्रभावित होने तथा जाम की समस्या बढ़ने को लेकर प्रशासक अंकित गुप्ता को फटकार लगाते हुए विधायक ने तुरंत संबंधित संरचना को हटाने का निर्देश दिया है़ उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त योग्य नहीं है और सत्र समापन के बाद इन मामलों को हल करने के लिए अपने स्तर से पहल करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel