मरकच्चो. निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध 10 से 26 जून तक चलने वाले अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों एवं सहिया दीदीयों ने प्रभातफेरी निकाली. साथ ही शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभातफेरी स्वास्थ्य केंद्र से बंधन चौक तक निकाली गयी. यहां नशा मुक्त नारों के साथ लोगों को नशा से स्वास्थ्य पर पड़नेवाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी. लोगों से अपील की गयी की किसी भी तरह के मादक पदार्थो का सेवन नहीं करें. हम सबका एक ही नारा.. नशा मुक्त हो देश हमारा.. के नारे लगाये गये. कार्यक्रम प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप बैठा के देखरेख में संपन्न हुआ. प्रभातफेरी में बीपीएम धर्मेंद्र कुमार, गंगाधर दास, कृष्णा पासवान, सुनीता देवी, अनीता देवी, शशि कुमारी, गीता देवी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी व सहिया दीदी शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है