10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन दिलाने के नाम पर करता था ठगी, पकड़ा गया

तिलैया पुलिस ने लोन देने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है़

कोडरमा. तिलैया पुलिस ने लोन देने के नाम पर लोगों से ऑनलाइन पैसे की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है़ आरोपी की पहचान वाजीदपुर शाहपुर काशीचक जिला नवादा (बिहार) निवासी 23 वर्षीय अखिलेश कुमार (पिता शंकर राम)के रूप में हुई है़ आरोपी के पास से विभिन्न बैंकों के नौ एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, तीन पासबुक व 36 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है़ मामले की जानकारी देते हुए शनिवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती में एक मकान से लोन देने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी की जा रही है़ सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी की गयी. इस दौरान एक साइबर अपराधी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया़ पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फेसबुक पर वेबसाइट के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर एड/लिंक जारी कर लोगों से संपर्क करता था. इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 97/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़ छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक महादेव पांडेय व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel