परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 8कोडपी4 मृतक शिवशंकर यादव. 8कोडपी5 घटना स्थल पर थाना प्रभारी व अन्य. ———————- प्रतिनिधि जयनगर. थाना क्षेत्र अंतर्गत परसाबाद रोड में मंगलवार की सुबह परसाबाद स्थित मेमोरियल दिल्ली पब्लिक स्कूल के गार्ड का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान दिल्ली पब्लिक स्कूल परसाबाद के सुरक्षा गार्ड 55 वर्षीय शिवशंकर यादव निवासी इचाक हजारीबाग के रूप में हुई. मृतक का शव स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर मिला. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. मिली जानकारी के मुताबिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्णकांत सिंह ने बताया कि शिवशंकर यादव रोज की तरह सुबह मॉर्निंंग वॉक के लिए निकले थे, वे शुगर से पीड़ित थे. इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी. इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि शिवशंकर को विद्यालय में ही मारा गया, साक्ष्य छुपाने के लिए कृछ दूर ले जाकर शव को छुपाया गया. परिजनों का यह भी कहना है कि विद्यालय के प्राचार्य व अन्य कर्मियों द्वारा उसे प्रताड़ित कर मार दिया गया है. मृतक के गांव से भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे. इस दौरान पुलिस को शव उठाने में मशक्कत करनी पड़ी. बाद में शव उठाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा है कि अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआई शमसुद्वीन खान, विकास कुमार, कटिया पिकेट प्रभारी अरविंद हांसदा दल बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है