कोडरमा बाजार. जिले में संभावित अतिवृष्टि से उत्पन्न संभावित आपात परिस्थितियों से निपटने को लेकर उपायुक्त ऋतुराज ने अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने सभी विभागों को तत्परता बरतने और समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने झुमरीतिलैया नगर परिषद, पथ निर्माण विभाग और एनएच को शहरी क्षेत्रों में जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर आवश्यक पहल करने, पथ निर्माण विभाग को सड़कों व पुल पुलिया की मरम्मत, क्षति संरचनाओं की निगरानी और वैकल्पिक मार्ग को चिह्नित करने का निर्देश दिया. डीटीओ को यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाये रखने, नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने, आपात स्थिति में सभी विभागों को तैयार रहने का निर्देश दिया. इसके अलावा झुमरीतिलैया नगर प्रशासक को संभावित प्रभावितों के लिए सुरक्षित सेल्टर सेंटर चिह्नित करने, डैम के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखने, अंचलों के सीओ को जलप्रपात और डैम से जुड़े पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के आवागमन पर स्थिति सामान्य होने तक प्रतिबंध लगाने, सिविल सर्जन को सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध रखने, डेंगू, मलेरिया आदि संक्रमण रोगों, सर्पदंश आदि से संबंधित दवाइयां उपलब्ध रखने आदि के निर्देश दिये. मौके पर एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, डीएसओ अविनाश पूर्णेन्दु के अलावे विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है