झुमरीतिलैया. शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से नगर पर्षद की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में सोमवार को अभियान चलाया गया. अभियान झंडा चौक से होते हुए डॉक्टर गली और राजगढ़िया रोड तक चला. यहां सड़क किनारे फलों की टोकरी, सब्जी तोलने की वेट मशीन व अवैध रूप से खड़े टोटो को जब्त किया गया. अभियान के दौरान छह फल विक्रेताओं को थाना में बांड भरवाया गया. उनसे भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने का लिखित वचन लिया गया. इसके अलावा, नो पार्किंग में खड़े कई टोटो को जब्त किया गया. वहीं अवैध रूप से सड़क पर लगे चाय स्टॉल को पूर्णिमा टॉकीज के समीप से हटाया गया. अभियान के दौरान एसडीओ ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि हर सड़क पर सख्ती से निगरानी होगी. वहीं नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार ने कहा कि अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जनहित में सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण से मुक्त कराना जरूरी है, ताकि आम नागरिकों को चलने में परेशानी नहीं हो. कहा कि नगर पर्षद का अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा. अभियान में रेवेन्यू निरीक्षक शंभु कुमार रजक, अजित कुमार, अभिषेक कुमार मेहता, संतोष कुमार, मिल्टन टंडन, बिमल कुमार, दुलार चंद्र यादव, सुदर्शन श्रीवास्तव, लखन सिंह, बलराम कुशवाहा, मुकेश राणा, रौशन कुमार, नगर पर्षद के गृह रक्षक एवं पैंथर जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है