21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में ठगी करने के वाले 6 लोग गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

इनके पास से 11 मोबाइल फोन व इनमें लगे सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड व 20 हजार रुपये नकद बरामद किये गये.

कोडरमा : पुलिस टीम ने सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ इन्हें मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह में छापेमारी कर पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों में 20 वर्षीय सचिन कुमार राणा, 18 वर्षीय प्रवीण कुमार राणा (दोनों के पिता हीरालाल विश्वकर्मा), 23 वर्षीय भृगुपतिनाथ गुप्ता (पिता स्व हरि साव), 20 वर्षीय विकास कुमार साव (पिता शिव शंकर साव), 18 वर्षीय संतोष साव (पिता महेंद्र साव) व 20 वर्षीय विवेक साव (पिता सुभाष साव) सभी निवासी तेलोडीह मरकच्चो शामिल हैं.

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने शनिवार को बयान जारी कर बताया है कि अपराधियों का गिरोह सिम्पल स्कॉर्ट इंडिया एवं in.schloka.com के नाम से फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर पैसों की ठगी कर रहा था़ सूचना मिली थी कि इस तरह का एक गिरोह मरकच्चो थाना क्षेत्र के तेलोडीह में सक्रिय होकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है़ ऐसे में मामले के त्वरित उद्भेदन को लेकर डोमचांच अंचल के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया़ गठित टीम द्वारा छापेमारी करते हुए इस गिरोह के एक अभियुक्त सचिन कुमार राणा को पहले गिरफ्तार किया गया.

Also Read: कोडरमा में विद्युत व्यवस्था नहीं सुधरी तो भाकपा माले तेज करेगा आंदोलन

बाद में गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर इस गिरोह में शामिल पांच अन्य अभियुक्तों को पकड़ा गया. इनके पास से 11 मोबाइल फोन व इनमें लगे सिम कार्ड, विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड व 20 हजार रुपये नकद बरामद किये गये. इनके मोबाइल फोन की जांच करने पर कई लड़कियों के अश्लील फर्जी फोटो भी मिले, जिसे दिखा कर इन अभियुक्तों द्वारा स्कॉर्ट गर्ल सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी की जाती थी़ इस संबंध में मरकच्चो थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है़ छापेमारी दल मे इंस्पेक्टर के अलावा मरकच्चो थाना प्रभारी लव कुमार, तकनीकी शाखा के एसआई ऋषिकेश सिन्हा व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें