झुमरीतिलैया. महाराणा प्रताप चौक के निकट नम: शिवाय कॉम्प्लेक्स स्थित महेंद्रा स्किल ट्रेनिंग एंड डिवेलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में विश्व कौशल दिवस का आयोजन किया गया. यहां साहित्य, नृत्य, भाषण व पोस्टर निर्माण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था. संस्था की ओर से पूर्व प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया. पूर्व प्रशिक्षु संगीता कुमारी ने छह माह तक एचसीएम गारमेंट्स में कार्य किया. उनका नियोजन (प्लेसमेंट) महेंद्रा केंद्र की ओर से कराया गया था. उन्हें स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया. केंद्र की ओर से एक सिलाई मशीन दी गयी. केंद्रीय प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि महेंद्रा केंद्र का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. मौके पर प्लेसमेंट समन्वयक आलोक दुबे, प्रशिक्षक पंकज कुमार, अनीता शर्मा, अंजली देवी, बेबी देवी, विपुल कुमार, रंजीत कुमार, राहुल सिन्हा, राहुल कुमार सहित संस्था के अन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है