मरकच्चो. कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग पर बरियारडीह स्थित बिटुमीन प्लांट परिसर में मंगलवार की दोपहर प्लांट बिटुमीन खाली करने आये खड़े बिटुमीन लोड टैंकर में आग लग गयी. देखते ही देखते पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया. घटना में प्लांट को नुकसान पहुंचा है. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मरकच्चो थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी की सूचना पर दमकल गाड़ी पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. बताया जाता है कि घटना में प्लांट के मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है. कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित इंडियन ऑयल पंप एवं बरियारडीह स्थित बिरहोर कालोनी से महज 75-100 मीटर सटे संजय कंस्ट्रशन का प्लांट है. घटना दोपहर लगभग 2:15 बजे की है. घटना में प्लांट पर अलकतरा खाली करने आया ट्रक (जेएच-10सीपी-8780) भी जलकर खाक हो गया. टैंकर में आग लगने के बाद ड्राइवर सचिन सिंह पसियाडीह निवासी ट्रक छोड़ भाग निकला. प्लांट बोकारो निवासी विनोद जैन एवं अनिरुद्ध सिंह का बताया जाता है. टैंकर धनबाद निवासी मनीष जायसवाल का बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

