15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवसागर में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

डोमचांच. थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान शिवसागर निवासी बसंती देवी (69), सूरज देव कुमार (16), बृजनंदन मेहता (70), परसुनी (चतरा) निवासी खुशबू चंद्रवंशी (30), इटखोरी निवासी किरण कुमारी चक के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष पुराने विवाद को लेकर सोमवार को भीड़ गये थे. इस दौरान दोनों ओर से डंडे और पत्थर चले, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. डोमचांच पुलिस ने घायलों को रेफरल अस्पताल भेजा. वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

मारपीट मामले में कार्रवाई करने की मांग

कोडरमा. डोमचांच थाना क्षेत्र के मसनोडीह में विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई मारपीट मामले को लेकर पिंकू कुमार ने थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. पिंकू ने बताया कि 16 मार्च सुबह चार बजे से विवादित जमीन पर काम शुरू दिया गया था. सूचना मिलने पर सुबह छह बजे इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर आ रही थी, तभी मैं भी वहां पहुंच गया. वहां पहुंचने पर संजय मेहता, बबन मेहता और देवनारायण मेहता मेरे साथ मारपीट की. इसके बाद मनोज मेहता, सतीश कुमार, रंजीत कुमार, राजकिशोर मेहता, श्याम कुमार, कृष्णकांत मेहता, प्रवीण कुमार, राजेश मेहता, पवन कुमार मेहता, पवन मेहता, रंजीत कुमार, लव कुमार, सुग्गी मेहता, राहुल कुमार मेहता, सोनू कुमार, ऋषि कुमार, मुनिलाल मेहता, देवेंद्र मेहता सहित 50 अन्य लोगों ने भी हमला किया. मेरी बाइक, सोने की चेन व घड़ी छीन ली. पिंकू कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel