मरकच्चो. नवलशाही थाना परिसर में सोमवार की देर शाम चौकीदार को सेवानिवृति पर विदाई बाजे-गाजे के साथ दी गयी. समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुमन कुमार ने की. थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि सेवानिवृत चौकीदार नागेश्वर पुरी काफी सरल हैं. प्रदत्त जिम्मेदारी को निर्धारित समय में पूर्ण करना, अनुशासन के दायरे में रहने के साथ-साथ आपस में काफी प्रेम से रहते थे. थाना प्रभारी श्री कुमार, एसआइ नितायचंद्र, एसआइ मदन मिश्रा, एसआइ दशमत किस्कू, एएसआइ संजय प्रकाश पुरी और मनोज पासवान ने सेवानिवृत्त चौकीदार को माला पहनाकर व शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर मुंशी अक्षय कुमार, मुंशी मुर्शिद, प्रकाश राय, ज्योति प्रसाद यादव, कामाख्या सिंह, मनोज पासवान, मुंद्रिका सिंह, विकास पाण्डेय, रामविलास पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

