झुमरीतिलैया. श्री चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति तिलैया के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय ने मंदिर निर्माण समिति का विस्तार करते हुए उसमें कई सदस्यों को जोड़ा है. जिसमें मनोज सहाय पिंकू और विनय कुमार सिन्हा (बेलू) को उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सिन्हा को महासचिव, शैलेश कुमार शोलू एवं रवींद्र कुमार मोती को सचिव, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार बनाये गये. वहीं सदस्यों में विपिन कुमार सिन्हा, नीरज कुमार कर्ण, संदीप कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, ऋषिकांत, ब्रह्मदेव प्रसाद को संरक्षक सह विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गये. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सभी के सहयोग से श्री चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. नयी विस्तारित समिति की अगली बैठक 18 मई को चित्रगुप्त नगर स्थित समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय के आवास पर शाम छह बजे होगी, जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है