19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी-पीएचसी में करें काउंसिलिंग कॉर्नर की स्थापना

डीसी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

जाना हाल. डीसी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा : योजना के लाभार्थियों की सूची हेल्थ सेंटर पर प्रदर्शित करने का निर्देश कोडरमा. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को डीसी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस निमित बुलायी गयी बैठक में डीसी ने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के लाभार्थी को समय पर राशि का भुगतान करें और योजना के लाभार्थियों की सूची हेल्थ सेंटर पर प्रदर्शित करें. उन्होंने ममता वाहन की सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया़ डीसी ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्तर पर गर्भवती महिलाओं का डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराने की बात कही़ साथ ही जिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का खाने से संबंधित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया़ उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम को लेकर नोडल अधिकारी बनाने का भी निर्देश दिया़ इसके अलावा सभी आउटसोर्सिंग एएनएम को टीकाकरण, डिलीवरी समेत सभी प्रकार का आवश्यक प्रशिक्षण, परिवार नियोजन को लेकर सर्वे करने, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन को लेकर काउंसिलिंग कॉर्नर की स्थापना करने, सभी सीएचओ के साथ बैठक करने, सभी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ बैठक में डीसी ने टीबी मुक्त पंचायत के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने की बात कही़ साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र में एनसीडी स्क्रीनिंग और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का निर्देश दिया़ नवनियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया : बैठक के दौरान डीसी मेघा भारद्वाज, डीडीसी ऋतुराज व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने आयुष्मान योजना अंतर्गत नवनियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया़ मौके पर उपाधीक्षक डॉ रंजीत कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलपति, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel