11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रिजली विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए नामांकन शुरू

14 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा नवमी तक के छात्रों के लिए प्रथम बेसलाइन चेक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जायेगा.

कोडरमा. ग्रिजली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.यह जानकारी विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता व प्राचार्या अंजना कुमारी ने दी. बताया कि 14 दिसंबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा नवमी तक के छात्रों के लिए प्रथम बेसलाइन चेक का आयोजन विद्यालय परिसर में किया जायेगा. इसके अलावा समय-समय पर बेसलाइन चेक का आयोजन होगा, जिसकी तिथि की जानकारी विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से दी जायेगी. इच्छुक अभिवावक विद्यालय की वेबसाइट, विद्यालय कार्यालय और उजाला कांप्लेक्स झुमरी तिलैया स्थित मुख्य कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड या प्राप्त करके नामांकन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यालय के मोबाइल नंबर 6200569264, 9153875724, 7070098751 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए बरही, झुमरीतिलैया एवं कोडरमा से बस सुविधा भी उपलब्ध है. मौके पर प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, शिल्पी भदानी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर प्रीतम हरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel