22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोहनपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण

ईटाय पंचायत के मोहनपुर स्थित उत्क्रमित मवि तक जानेवाले रास्ते व विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है.

सतगावां. प्रखंड के ईटाय पंचायत के मोहनपुर स्थित उत्क्रमित मवि तक जानेवाले रास्ते व विद्यालय की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे स्कूल का रास्ता अवरुद्ध है. वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक अमेरिका रजक की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर विभाग को कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं बरती. ग्रामीणों के अनुसार अतिक्रमण के कारण बच्चों व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. प्रधानाध्यापक ने सीओ समेत अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. 21 अक्टूबर 2021 को प्रधानाध्यापक ने सीओ समेत बीइइओ, तत्कालीन मुखिया को आवेदन देकर स्कूल की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की थी. अधिकारियों ने मुआयना भी किया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा. विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक कुल 150 बच्चे नामांकित हैं. वहीं सीओ केशव प्रसाद चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण मुक्ति की कार्रवाई के लिए स्थानीय ग्रामीणों को नोटिस भेजा जा चुका है. मामले की अद्यतन जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel