कोडरमा बाजार.उपायुक्त ऋतुराज ने जिले के युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइइएलआइटी) रांची के साथ समझौता किया है. इस मसौदे के तहत एजेंसी के द्वारा जिले के युवाओं, अभ्यर्थियों और इच्छुक लोगों को दीर्घ एवं लघु अवधि के विभिन्न रोजगारोन्मुखी कंप्यूटर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित छह अलग-अलग पाठ्यक्रमों में युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी, ताकि यहां के युवा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त कर सके. आज के युग में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे ज्यादा रोजगार की संभावना है. उन्होंने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें. सूचना प्रौद्योगिकी आज के समय की सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. उन्होंने युवाओं से जल्द अपना पंजीकरण कराने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है