कोडरमा बाजार. जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि पिछले करीब 10 दिन से लोग हाथियों के उत्पात से परेशान हैं. ताजा मामला बिहार-झारखंड की सीमा से सटे कोडरमा प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र ताराघाटी का है. यहां हाथियों के झुंड ने 17 मिट्टी के घरों को ध्वस्त कर दिया. हाथियों के डर से लोग अपने घर में जाने से कतराने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व हाथियों के झुंड को मरकच्चो, डोमचांच और जयनगर प्रखंड में देखा गया था. वहां हाथियों के झुंड ने फसलों को भारी क्षति पहुंचाया था. ताराघाटी में तबाही मचाने वाले हाथियों को ग्रामीणों ने मेघातरी जंगल की ओर खदेड़ा दिया. प्रभावित ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. कृष्णा भुइयां ने बताया कि झुंड में 20 हाथी हैं. वे घरों को ध्वस्त कर अनाज चट कर गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

