16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले भर में उत्साह के साथ मनी ईद

मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार ईद उल फितर सोमवार को जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया़ विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी.

कोडरमा. मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार ईद उल फितर सोमवार को जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया़ विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी. लोगों ने अल्लाह ताला का शुक्रिया अदा करते हुए देश में अमन, चैन व शांति की दुआ मांगी़ विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष रूप से नमाज अदा करने को लेकर भारी भीड़ दिखी़ ईद को लेकर बच्चे खासा उत्साहित दिखे़ नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी़ मस्जिद-ए-हेरा जामा मस्जिद असनाबाद, मस्जिद-ए-अक्सा मदीना नगर असनाबाद, करमा, भादोडीह ईदगाह, जामा मस्जिद भादोडीह, शाही मस्जिद नवादा बस्ती, मदीना मस्जिद गुमो, जामा मस्जिद गुमो, मस्जिद-ए-सिद्दिकिया बाराटोला (करमा), छतरबर ईदगाह, झलपो ईदगाह, बिलाल मस्जिद अव्वल मोहल्ला झलपो, भंडरवा जामा मस्जिद, दर्जी मोहल्ला मस्जिद, मस्जिद-ए-तक्वा अम्बाकोला (करमा) आदि जगहों पर लोगों ने नमाज अदा की़ ज्ञात हो कि पाक माह रमजान के तीस दिनी रोजे की समाप्ति के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया़ त्योहार के दौरान मस्जिदों व ईदगाहों के पास मेला जैसा नजारा दिखा़ लोग नये कपड़े पहन कर पहुंचे थे़ नमाज अदा कर ईद की बधाई देने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयों का लुत्फ उठाया़

डोमचांच में शांतिपूर्ण तरीके से मनी ईद

डोमचांच. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों बगड़ो, बगरीडीह, जानपुर, सपही, शहीद चौक, मस्जिद मोहल्ला, सिंगलोडीह आदि में ईद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. ईद के मौके पर लोगों ने नमाज अदा की़ इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी़ ईद पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. असलम ने एक दूसरे को बधाई दी़ मौके पर बबन खान, परवेज खान, मो. जैनूल, मुस्ताक, मौलाना परवेज अख्तर, मो खुर्शीद, मो युसूफ, मो यूनुस, मो शमशाद, मो जावेद, मो लतीफ, सद्दाम हुसैन, मो इम्तियाज, मो परवेज, मिथिलेश साव, रफीक अंसारी, फारूक अंसारी, सलामत मियां, सलीम अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel