कोडरमा. पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरडीहा में शनिवार को कैरियर काउंसलिंग व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीतीश कुमार निशांत ने कहा कि सही दिशा में प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलती है़ कार्यक्रम में चाणक्य आइएएस अकादमी की निदेशक साक्षी अभिषेक व अंकित भारती ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन दिया. वहीं डॉ अनुराग कुमार सिंह ने डेंटल क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी दी. इसके अलावा रामस्वरूप यादव सहायक प्राध्यापक, जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया, फिजियोथेरेपिस्ट अमर ज्योति, जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, रामगोविंद प्रौद्योगिकी संस्थान के पंकज कुमार व ब्रह्मदेव यादव ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. कैरियर मार्गदर्शन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, डॉ सतीश कुमार वर्मा, जन्मेजय पंडित, अनमोल कुमार, राकेश कुमार, असीमानंद महतो, रंजीत कुमार, हारून राशिद आलम, शकुंतला कुमारी, अदिति सुमन, ज्वाला प्रसाद, रामदेव यादव, नंदकिशोर यादव, संजय यादव, सिकंदर कुमार दास, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

