कोडरमा़ पूर्व मध्य रेल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई और राजस्व में नया कीर्तिमान स्थापित किया है़ इस वर्ष पूर्व मध्य रेल ने 200.32 मिलियन टन माल ढुलाई कर भारतीय रेलवे के शीर्ष चार क्षेत्रीय रेलों में अपनी जगह बनायी है़ कोडरमा के रास्ते एनटीपीसी बिहार और देश के विभिन्न राज्यों तक कोयले की निर्बाध आपूर्ति से यह उपलब्धि और भी खास हो गयी है. वहीं कुल प्रारंभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही, जो अब तक का सबसे अधिक है़ पूर्व मध्य रेल ने माल ढुलाई के जरिये 26,106 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जिससे यह भारतीय रेलवे में दूसरा सर्वाधिक राजस्व अर्जित करने वाला क्षेत्रीय रेल बन गया है़ इस ऐतिहासिक उपलब्धि में धनबाद रेल मंडल का सबसे बड़ा योगदान रहा़ इस मंडल ने अकेले 191.96 मिलियन टन माल लदान कर रेलवे को 25,177.82 करोड़ रुपये की आय दिलायी. यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 187.07 मिलियन टन माल लदान से 4.89% अधिक है, जबकि राजस्व में भी 1.31% की वृद्धि दर्ज की गयी है़ जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल बानादाग साइडिंग, हजारीबाग टाउन होते हुए कोडरमा के रास्ते एनटीपीसी बिहार और देश के विभिन्न राज्यों तक कोयले की निर्बाध आपूर्ति कर रहा है़ इससे भारतीय रेलवे को जबरदस्त आर्थिक लाभ हुआ है और इस क्षेत्र का महत्व और अधिक बढ़ गया है़ वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि यह सफलता पूरी टीम की मेहनत और रेलवे के उत्तम प्रबंधन का नतीजा है़ हम आने वाले वर्षों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है