जयनगर. वाम जनवादी मोर्चा के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर डुमरडीहा फोर लेन चौक से जुलूस निकाला गया़ इसके बाद डीवीसी केटीपएस बांझेडीह मुख्य गेट के समक्ष धरना दिया गया़ धरना के दौरान सीपीआई के वरिष्ठ नेता महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई़ संचालन एक्टू नेता विजय पासवान ने किया. सभा को संबोधित करते हुए हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर यह प्लांट का विस्तारीकरण हो रहा है. जनता के विरोध के बावजूद केंद्रीय उर्जा मंत्रालय ने प्लांट का विस्तारीकरण की अनुमति दी है़ केंद्र की मोदी सरकार 2020 में नया श्रम कानून लाकर मजदूरों के साथ धोखा किया है़ जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि प्लांट के विस्तारीकरण से कई गांव प्रदूषण से प्रदूषित होंगे. अभी कई प्रभावित हैं. भाकपा वाम मोर्चा मांग करता है कि प्लांट का विस्तारीकरण बंद किया जाये. विजय पासवान ने कहा कि डीवीसी में मजदूरों के साथ प्रबंधन दमन का व्यवहार किया जा रहा है़ सभा को अर्जुन यादव, माले जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद मेहता, सीपीएम नेता रमेश प्रजापति, पूर्व उपप्रमुख जयनगर वीरेंद्र यादव, इंकलाबी नौजवान संघ के नेता उदय दिवेदी, प्रेम प्रकाश, विनोद पांडेय, अंचल सचिव माले अशोक यादव, राजेंद्र यादव, विनोद पासवान, दशरथ पासवान, उदय भारती, कामेश्वर पंडित, सकिंद्र कुमार, पंसस रमेश प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

