36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दुमका ने पलामू को 24 रन से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ( प्लेट ग्रुप) का मैच सोमवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में दुमका और पलामू के बीच खेला गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट ( प्लेट ग्रुप) का मैच सोमवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में दुमका और पलामू के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम ने 48 ओवर में 7 विकेट खोकर 275 रन बनाये. लक्ष्मण कुमार यादव ने 118, अंकुश ने 48 और चैतन्य वीर ने 65 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए पलामू की ओर से संदीप ने तीन, दीप प्रकाश ने दो और आर्यन ने दो विकेट लिया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी पलामू की टीम 40.3 ओवर में 251 रन ही बना सकी. पलामू की ओर से रोहित ने 70, स्पर्श राज ने 40 और अभिनव ने 31 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए दुमका की ओर से सुभाष, समीर और विभु ने दो-दो विकेट लिया. बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दुमका के लक्ष्मण कुमार यादव को जेएससीए से प्रतिनियुक्ति लाइजन अफसर अवधेश कश्यप ने दिया. इससे मैच का शुभारंभ करते हुए मेजर विधान चंद्र शर्मा और झुमरी तिलैया नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने खिलाड़ियों को कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बल पर ऐसे मंच से आगे बढ़े. कोडरमा के इसी मैदान से झारखंड के कई प्रतिभावान खिलाड़ी खेल कर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और तन मन से खेलने की अपील की. मौके पर जेएससीए से प्रतिनिधित्व टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मनोरंजन कांजीलाल और इफ्तेखार आलम, स्कोरर गजेंद्र कुमार सहित मेजर विधान चंद्र शर्मा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, कृष्ण बरहपुरिया, अनिल सिंह, सुमन कुमार, आलोक पांडेय, सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, विशाल कुमार, मनोज कुमार, मनोज सहाय पिंकू, अभिराज गौतम, महेश भारती, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel