डोमचांच. चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल मैच का पहला मुकाबला डोमचांच और चरकी पहरी के बीच खेला गया. इसमें डोमचांच ने चरकी पहरी को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. डोमचांच की ओर से एक गोल सुजीत कुमार ने दागा. उसे मेन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मुकाबला चाराडीह और मड़ुआटांड़ के बीच खेला गया. इसमें चाराडीह ने मड़ुआटांड़ को 2-0 से हराया. दोनों गोल चाराडीह के गंगाधर यादव ने किया. उसे मैन ऑफ द मैच चुना गया. निर्णायक की भूमिका परमेश्वर गोप, सिकंदर, दिलीप और संजय ने निभायी. मौके पर समाजसेवी मयंक यादव, जिला सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद मेहता, प्रमुख सत्यनारायण यादव, रोहित कुमार उर्फ रघु, अमरदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार, युवा नेता संजय मेहता, अभियंता प्रेमांशु कुमार, बालेश्वर यादव, बासुदेव यादव, लक्ष्मीकांत मेहता सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

