4कोडपी55
———————
डीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक——————–
कोडरमा . समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई. बैठक में मार्च 2025 की तिमाही (वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही) की समीक्षा की गई़ बैठक में मौजूद अग्रणी जिला प्रबंधक विमल कांत झा ने तिमाही के दौरान बैंकों द्वारा प्राप्त वित्तीय उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि बैंकों द्वारा वार्षिक ऋण-जमा अनुपात 43.94% प्राप्त किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 2.29% ज्यादा है़ बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और सुरक्षा बीमा योजना जैसे केंद्र सरकार की योजनाओं में कोडरमा जिले की बेहतर स्थिति की सराहना की गयी. वहीं बताया गया कि जिला ऋण योजना 2024-25 के तहत प्राथमिक क्षेत्र में 1199.92 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य की तुलना में 886.56 करोड़ की उपलब्धि (73.88%) दर्ज की गयी. डीसी ने बैठक में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में जिले की प्रगति को बेहद निराशाजनक बताया. उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दकिया कि इस योजना की प्रगति में तत्काल सुधार लाएं एवं सभी बैंकों से लगातार रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें. साथ ही लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने पर बल दिया़ बैठक में मौजूद डीडीएम नाबार्ड मोजम्मिल हुसैन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए संभाव्य ऋण योजना की जानकारी दी. बैठक में आरबीआई के प्रबंधक सोहम सोम, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एसएस बैठा, जिला कृषि पदाधिकारी रविशंकर वर्णवाल, कोडरमा के सभी बैंकों के जिला समन्वयक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है