22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

11वीं जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएच स्कूल मैदान में मंगलवार को हुआ.

झुमरीतिलैया. 11वीं जिला अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सीएच स्कूल मैदान में मंगलवार को हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने ध्वजारोहण कर किया. प्रतियोगिता में जिले के 18 विद्यालयों से कुल 35 टीमें अंडर–15 (बालक/बालिका) और अंडर–17 (बालक/बालिका) हिस्सा ले रही हैं. मुख्य अतिथि के आगमन पर टीमों ने मैदान में लाइन-अप कर उन्हें सलामी दी. जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा ने स्वागत संबोधन किया. सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने संघ के इतिहास और उपलब्धियों की जानकारी दी. मुख्य अतिथि तुषार राय ने खिलाड़ियों को अनुशासन, फिटनेस और खेल भावना को सर्वोपरि रखने की प्रेरणा दी. प्रतियोगिता के लीग और नॉकआउट मुकाबला देर शाम तक जारी था. कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं, खेल संगठनों और विद्यालयों के प्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवी सुरेश झांझरी, पप्पू सोनी, विकास सोनी, संगीता शर्मा, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र यादव, संतोश सिन्हा, सुनीता पांडेय, ओम प्रकाश राय, आशीष जैन, संदीप जैन, प्रवीण मोदी, प्रीति गुप्ता, रहील जैन, अमित कुमार, नवीन जैन, दिनेश सिंह (सेक्रेटरी क्रिकेट), अशद खान (प्रेसिडेंट फुटबॉल), नवनीत ओझा (सेक्रेटरी फुटबॉल), राकेश पांडेय (सेक्रेटरी वॉलीबॉल), प्रिंस मिश्रा (सेक्रेटरी जूडो), आकाश (प्रेसिडेंट योगासन), धनंजय श्रीवास्तव (प्रेसिडेंट कराटे) आदि मौजूद थे. जिला कबड्डी संघ ने सभी विद्यालयों, खिलाड़ियों, रेफरी एवं सहयोगी टीमों से प्रतियोगिता को सफल व निष्पक्ष बनाने के लिए सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel