कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक झुमरी तिलैया स्थित छाबड़ा लॉज में हुई. अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने की, संचालन सचिव दिनेश सिंह ने किया. बैठक में सत्र 2025-26 में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, सीनियर क्रिकेट लीग, महिला क्रिकेट टूर्नामेंट, कोडरमा प्रीमियर लीग और अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालन के लिए सुरेंद्र प्रसाद, विशाल प्रसाद और तहसीन हुसैन को, सीनियर क्रिकेट के लिए सोनू खान व धर्मेंद्र कौशिक तथा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के संचालन की ओमप्रकाश को जिम्मेवारी दी गयी. कहा गया कि टूर्नामेंटों में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को केडीसीए से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. निर्णय लिया गया कि जेएससीए की ओर से मांगे जानेवाले प्रपत्रों के अनुसार ही खिलाड़ियों से प्रपत्र जमा कराये जायेंगे. इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक से 15 सितंबर तक इच्छुक स्कूल झंडा चौक स्थित छाबड़ा लॉज से सुरेंद्र प्रसाद 85818-09013 व विशाल प्रसाद 90067-31617 से अपराह्न 2:30 बजे से 5:30 बजे तक संपर्क कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले सकते हैं. 15 सितंबर के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ खिलाड़ियों को डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, पीवीसी आधार कार्ड, आधार हिस्ट्री, पैन कार्ड, सत्र 2022-23, 23-24 व 24-25 का स्कूल मार्कशीट, स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट, माता-पिता का वोटर आई कार्ड और आधार कार्ड संलग्न करना आवश्यक है. टूर्नामेंट में अंडर 14 और अंडर 16 के खिलाड़ी को ही शामिल होना है. जन्मतिथि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अंकित है. इसके अनुसार फॉर्म भरना आवश्यक है. निर्णय लिया गया कि जिन खिलाड़ियों का स्कूल इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेता है, वैसे खिलाड़ी उक्त अवधि में स्वतंत्र रूप से सीधे केडीसीए में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिला टीम के गठन के लिए अंडर 14 और अंडर 16 के खिलाड़ी को एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य है. टूर्नामेंट में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों को ही कैंप में शामिल किया जायेगा. एसोसिएशन से रजिस्ट्रेशन नहीं करवानेवाले खिलाड़ियों को कैंप सहित अन्य प्रकिया में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. मौके पर अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, अनिल सिंह, मनोज सहाय पिंकू, कृष्णा बरहपुरिया, विनोद विश्वकर्मा, डॉ उपेंद्र भदानी, पंकज सिंह, उमेश सिंह, आलोक पांडेय, सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, महेश भारती, राकेश पांडेय, तहसीन हुसैन, मुकेश प्रभाकर, सुरेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश, विशाल प्रसाद, जय पांडेय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

