18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला समन्वय समिति ने की बैठक, डीसी ने दिए कई निर्देश

उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर डीसी ने विभागीय पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में वन प्रमंडल अंतर्गत प्रतिबंधित भूमि, डोमचांच सपही फागुनी सड़क चौड़ीकरण ,मुआवजा और पौधारोपण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी ने संबंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान करते हुए कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया. भूअर्जन विभाग अंतर्गत तिलैया बाड़ो भाया जयनगर ,डोमचांच पिपचो पथ और मसमोहना से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर डीसी ने सबसे पहले भूमि अधिग्रहण कार्यों को पूर्ण करने, करमा मेडिकल अस्पताल और रेफरल अस्पताल भवन निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था और शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अनावश्यक बिजली पोलों को हटाने का निर्देश दिया. साथ ही अंचलों के सीओ को सैरात, हाट बाजार और बस स्टैंडों की सूची उपलब्ध कराने आदि निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कु सोनी, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel