सतगावां. कोडरमा जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम व निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा तथा मारवाड़ी सम्मेलन के जिला सचिव संदीप केडिया ने थाना परिसर में पौधारोपण किया. वहीं मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव ने लोगों से फलदार पौधा लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि फलदार पौधा लगाने से लोगों को फल मिलेगा. पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से जिले में प्रति वर्ष पंद्रह से अठारह हजार फलदार पौधों का वितरण किया जाता है, लेकिन सतगावां में यह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है. थाना प्रभारी ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विभिन्न प्राकृतिक संसाधन प्रदान करते हैं. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष उत्तम कुमार, सांसद प्रतिनिधि नरेश यादव, राजद प्रखंड सचिव उपेंद्र यादव, विनोद यादव, सुरेश यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, भोली प्रसाद यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

