जयनगर. कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा जिले के किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां समय-समय पर मौसम आधारित कृषि संबंधित प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं. इस वर्ष केवीके ने कोडरमा, जयनगर, चंदवारा, मरकच्चो, सतगावां आदि प्रखंडों में 70 क्विंटल सीआर 320 प्रजाति का बीजोपचारित धान का बीज उपलब्ध कराया है. यदि किसानों ने ढंग से खेती की, तो उनका विकास होना तय है. वितरण से पहले किसानों को धान की खूबियों से अवगत कराया गया. वहीं खेती की विधि की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में केवीके प्रमुख डॉ एके राय, डॉ चंचिला कुमारी, भूपेंद्र सिंह, रूपेश रंजन, विनय कुमार राठी, नुपूर चौधरी, देवव्रत आदि ने किसानों को प्रशिक्षण दिया. केवीके प्रमुख डॉ राय ने बताया कि किसानों के बीच सीआर 320 व पुषा बासमती धान की बीज का वितरण किया गया, जो 115 दिनों में तैयार हो हाता है. अनुसूचित जाति व जनजाति के जयनगर के किसानों के बीच 25 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है, जबकि प्रदर्शनी के दौरान 50 क्विंटल बीज का वितरण किया गया. आरकेवीआइ प्रोजेक्ट के तहत किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में यह पहल की गयी. उन्होंने कहा कि खेती से संबंधित किसी भी समस्या व परामर्श के लिए किसान केवीके के कृषि विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है