8कोडपी1
प्रतिनिधि
झुमरीतिलैया. इनर व्हील क्लब की बैठक उपाध्यक्ष कंचन भदानी के निवास स्थान नारायण भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा व संचालन सचिव आरती आर्या ने किया. मौके पर ज्योति झा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की जिम्मेवारी है, इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है, इसके लिए सभी को कम से कम एक पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए, इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. बैठक के दौरान पदाधिकारियों का कार्यभार सुचारु रूप से सौंपा गया. जिसमें पूर्व पदाधिकारियों ने नए पदाधिकारियों को पिन और फाइलें सौंपीं. इसके अतिरिक्त, कपड़े के थैले जिन पर इनर व्हील का लोगो अंकित, गांव की महिला श्रमिकों के बीच वितरित किए गए. कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और कपड़े के थैलों के उपयोग को बढ़ावा देना था. बैठक में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. इसके तहत अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव आरती आर्या, संपादक नेहा कुटियार, आईएसओ काजल गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्योति पुजारा शामिल हैं. मौके पर आशा खेतान, कंचन भदानी, आरती आर्या, नीलम महर्षि, बिना भदानी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है