डोमचांच. डोमचांच में वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मसनोडीह निवासी पीड़ित बसंत कुमार मेहता ने थाना में आवेदन दिया है. उनके अनुसार गत 29 नवंबर की सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि वह दूरसंचार विभाग से बोल रहा है. आपके नंबर की जांच चल रही है. आपके नाम से एक और सिम कार्ड है. यह कहा गया कि उनके नाम से कोई सिम कार्ड नहीं है, तब सामनेवाले ने कहा कि आप देश के बड़े अपराधी हैं. आपका नाम देश में हुए कई बम ब्लास्ट में आया है. उसके बाद वीडियो काल लगभग 11 बजे आया. इसमें एक पुलिस ऑफिसर सामने आया और उसने उनका और पत्नी का आधार नंबर लिया. इसके बाद आरोपी ने दोपहर लगभग 3:32 बजे तक पूरे परिवार को डिजिटल अरेस्ट किये रखा. बेटे के फोन डिस्कनेक्ट किया. इसके बाद फिर बार-बार फोन आने लगा. बेटे ने उक्त नंबर को ब्लॉक कर दिया. डराने के लिए आरोपी ने कई दस्तावेज भेजे, जिसमें उनका नाम एवं आधार नंबर जोड़ा हुआ था. भुक्तभोगी ने आशंका जतायी कि उनका और पत्नी का आधार कार्ड नंबर का उपयोग किसी अन्य के साथ ठगी करने में अपराधी नहीं करे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

