डोमचांच. नगर पंचायत के ढाब रोड स्थित मां शेरावाली मंदिर महथाडीह में शारदीय नवरात्र को लेकर मां दुर्गा की आराधना हो रही है. नित्य दिन सुबह-शाम दुर्गा सप्तशती का पाठ व महाआरती में श्रद्धालु जुट रहे हैं. मंगलवार को महाष्टमी के दिन मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गे के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा विधि-विधान से की गयी. पूजा का समापन महानवमी के दिन कन्या पूजन के साथ होगा. पूजा को सफल बनाने में पंडित आशीष पांडेय, सुनील साव, कमलेश साव, रंजीत साव, सुभाष प्रसाद तुफानी, किशोर राम, अनिल साव, दिलीप साव, मोनू सिंह, गोलू राणा, दीपक साव, गौरव कुमार, अनूप कुमार, सागर, बिट्टू आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

