30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रथ पर विराजमान मां मथुरासिनी पर भक्तों ने की पुष्प वर्षा

माहुरी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 25वें मां मथुरासिनी महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ हुई. श्री माहुरी भवन से निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

झुमरीतिलैया़ माहुरी समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 25वें मां मथुरासिनी महोत्सव की शुरुआत शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ हुई. श्री माहुरी भवन से निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम था. इससे पहले समाज के वरिष्ठ सदस्य यदुनंदन प्रसाद लोहानी ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मां मथुरासिनी की शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें सुसज्जित वाहन में मां का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा. आयुषी-निक्की बरबीगहिया ने यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की. पंडित अखिलेश पांडेय ने पूजा संपन्न करायी. शोभायात्रा में सबसे आगे पंच सेवक ध्वज लेकर चल रहे थे, जिनमें नवयुवक समिति के सदस्य पीयूष लोहानी, हर्ष कुटरियार, सागर भदानी, सागर सेठ व हिमांशु सेठ शामिल थे़ इससे पहले इन पंच सेवकों को ध्वज सांसद प्रतिनिधि कृष्णा ब्रहपुरिया, निवर्तमान वार्ड पार्षद आशीष भदानी, रीता लोहानी, सुनील ब्रहपुरिया और रजत बड़गवे ने सौंपा़ शोभायात्रा को महामंडल उपाध्यक्ष रवि कप्सिमे और वरिष्ठ सदस्य सुनील ब्रहपुरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया़ घोड़े के रथ पर सवार मां मथुरासिनी पर रूपा कंधवे, अनुपमा भदानी, सीमा आर्य, कविता आर्य, ममता भदानी और सरिता कप्सिमे ने फूलों की वर्षा की. शोभायात्रा श्री माहुरी भवन से शुरू होकर गौरीशंकर मोहल्ला, झंडा चौक, स्टेशन रोड, श्री हनुमान मंदिर, ओवरब्रिज होते हुए नया पोस्ट ऑफिस स्थित श्री गुरु प्रसाद आश्रम पहुंची. इस दौरान महिलाएं पीली और लाल साड़ियों में और पुरुष पीले कुर्तों में नजर आये. शोभायात्रा में महोत्सव संयोजक अभिषेक रंजन, मंडल अध्यक्ष अरुण सेठ, सचिव सुनील भदानी, उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, केंद्रीय महिला समिति उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, शोभायात्रा संयोजक उदय बड़गवे, प्रभाकर भदानी, नवीन आर्य, संदीप लोहानी, नरेश गुप्ता, अजय लोहानी, सागर भदानी, गौतम वैशकियार, रवि लोहानी, शुभम कप्सिमे, नितेश कुमार, दिलीप लोहानी, बंटू पहाड़ी, रजत, विकास वैशकियार, महेंद्र लोहानी, उचित अठघरा, मुकेश ब्रहपुरिया, सोनू लोहानी, वेद प्रकाश भदानी, विजय कप्सिमे, राजकुमार आर्या, विशाल भदानी, प्रदीप कंधवे, रिक्की लोहानी, अंकित एकघरा, रोबिन्स एकघरा, आशीष लोहानी, रुपेश लोहानी, अंकिता लोहानी, आशुतोष भदानी, मनोज पहाड़ी, जयंती सेठ, कल्याणी भदानी, प्रीति बड़गवे, रीना कंधवे, रानी कुमारी, नीलम भदानी, शिवांगी, मुस्कान, श्रुति, सुहानी सहित सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए़

भजनों से मंत्रमुग्ध हुए लोग

भक्त प्रह्लाद चौक पर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जूस व फल वितरण की व्यवस्था की गई थी़ शोभायात्रा के दौरान भक्ति गीतों की गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा़ भजन गायक बॉबी कप्सिमे, सत्यम वैशकियार, बिनोद चौरसिया, पूनम सेठ, मनोज माथुर और मुन्ना भदानी ने एक के बाद एक भक्ति गीतों से समां बांध दिया़ बॉबी कप्सिमे के मां मथुरासिनी की कृपा जिस पे हो जाए, जीवन उसका धन्य हो जाये. सत्यम वैशकियार के मस्त जवानी में, वीरा हनुमान… बिनोद चौरसिया ने छम छम नाचे देखो वीर हनुमान…पूनम सेठ के चल चल माता के द्वार, मां का प्यार मिलेगा…मनोज माथुर के दुर्गा भवानी आई रे, आई रे, आई रे…जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे़

गुरु प्रसाद आश्रम में हुई पूजा, भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प

शोभायात्रा के श्री गुरु प्रसाद आश्रम पहुंचने पर मां मथुरासिनी की दस भुजी प्रतिमा और शंकर भगवान के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चन हुई़ महंत पंचम दास जी के समाधि स्थल पर आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया़ इस अवसर पर माहुरी वैश्य मंडल और नगर वासियों ने मां मथुरासिनी का भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. पूजा संपन्न होने के बाद शोभायात्रा फिर से श्री माहुरी भवन लौटी, जहां खिचड़ी का भोग अर्पित कर महाप्रसाद वितरित किया गया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel