जयनगर. मेरा युवा भारत की ओर से प्रखंड के स्मित क्लासेज हीरोडीह में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्मित कुमार ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ कुशल कारीगर भी बनना चाहिये, ताकि भविष्य में काम आये. समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण भी चलाया जाता है. उससे जुड़कर प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है. समाजसेवी जितेंद्र यादव ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं. युवाओं को कौशल को विकास का प्रशिक्षण मिले, तो वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. सन्नी राणा ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के साथ केंद्र से जुड़े कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने युवाओं को संकल्प दिलाया कि एक पेड़ मां के नाम से जरूर लगायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है