मरकच्चो. उपायुक्त ऋतुराज व उप विकास आयुक्त रवि जैन ने शुक्रवार को मरकच्चो प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने फॉर्मर प्रॉड्यूसर ऑर्गनाइजेशन दरदाही का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं तेलोडीह स्थित बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों को पेयजल के लिए आपूर्ति की जाने वाली पानी की जांच प्रशिक्षित जलसहिया द्वारा कर के प्रतिवेदन प्रदर्शित करने को कहा गया. इस दौरान उपायुक्त पंचखेरो जलाशय भी पहुंचे जहां उन्होंने फिशिंग केज का निरीक्षण कर मत्स्य पालन से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने उपायुक्त से विभिन्न मांगो को रखा जिसमे मछली पालन के लिए अतिरिक्त फिशिग केज, बाग़वानी के चारों पीसीसी रोड, बाग़वानी के पूर्व दिशा में पार्क विकसित करने, अर्कोशा गांव में चारों तरफ स्ट्रीट लाइट व हाई मास्क लाइट लगाने आदि की मांग शामिल है. प्रखंड भ्रमण के दौरान डीसी व डीडीसी अर्कोशा स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र की भी जांच की. उपायुक्त ने उक्त जगह पोषण वाटिका को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में संचालित जेंडर रिसोर्स सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित कर्मी को सभी मामलों का प्रतिवेदन अद्द्तन करने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड में प्रशिक्षु आईएएस के प्रवास व भ्रमण के तैयारियों का जायजा लेने हेतु पंचायत सचिवालय मरकच्चों उत्तरी भी गये और कई जरूरी निर्देश दिये. मौके पर बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, थाना प्रभारी नन्दकिशोर तिवारी, मुखिया रंजीत कुमार सिंह, बीपीओ रविशंकर, एई चितरंजन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

