सरकारी योजनाओं व शैक्षणिक कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करें 31कोडपी10 जानकारी लेते उपायुक्त. प्रतिनिधि जयनगर. उपायुक्त ऋतुराज व उप विकास आयुक्त रवि जैन ने प्रखंड के नईटांड पंचायत अंतर्गत विभिन्न योजनाओं व सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत भवन, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आंगनबाडी केंद्र व उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, संस्थानों की कार्यप्रणाली एवं बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की. विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मध्याहन भोजन संचालन व विद्यालय की स्वच्छता की जांच की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं व शैक्षणिक कार्यक्रमों को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाये, ताकि प्रत्येक लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचे सके. उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा व पंचायत विकास से जुडी योजनाओं में पारदर्शिता, गुणवता व समय बद्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया. मौके पर मौजूद बीडीओ गौतम कुमार ने उन्हें स्थानीय स्तर पर चल रही योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व कर्मी नियमित अनुश्रवण करें और ग्राम स्तर पर जल सहभागिता को प्राथमिकता दें. डीडीसी श्री जैन ने आंगनबाडी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, पोषण वितरण व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता सुधारने का विशेष ध्यान दिया. मौके पर बीडीओ सहित कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

