झुमरीतिलैया़ तीन दिवसीय मां मथुरासिनी महोत्सव के दूसरे दिन श्री माहुरी भवन में मां मथुरासिनी की विशेष पूजा-अर्चना, हवन और अखंड ज्योत का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह अखिलेश पांडेय द्वारा विधिवत पूजा करायी गयी. आयुषी-निक्की बरबीगहिया यजमान के रूप में शामिल हुई़ं पूजा के बाद हवन का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने आहुति दी. हवन के पश्चात अखंड ज्योत प्रज्वलित की गयी. सैकड़ों भक्तों ने श्रद्धा के साथ ज्योत जलाकर मां मथुरासिनी का आशीर्वाद प्राप्त किया़ इस दौरान मां भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें मां मथुरासिनी, भगवान गणेश, भगवान शंकर, माता पार्वती, वीर हनुमान, माता दुर्गा, श्रीराम-सीता, भगवान लक्ष्मण और खाटू श्याम की झांकी प्रस्तुत की गयी. साथ ही सवा सात घंटे के भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक और स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया़ सत्यम वैशकियार ने मैया नवरातो में अंगना पधारो महारानी…आराध्या सिन्हा ने किसने सजाया तुमको मैया…,राजा चौरसिया ने मैया का सच्चा दरबार है…साक्षी भदानी ने प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी…आराधना सिंह ने मैया कृपा कर दो…, मनोज माथुर ने मथुरासिनी मैया जय हो तुम्हारी… भजन से भक्तों को झुमाया. भजन संध्या के दौरान बोकारो से आये कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी प्रस्तुत की़ देवी-देवताओं के जीवंत स्वरूप को देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. भजन संध्या के उपरांत महाप्रसाद का वितरण हुआ. इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से आये गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया़ भक्तों ने सामूहिक रूप से मां मथुरासिनी की आराधना की. मौके पर महोत्सव संयोजक अभिषेक रंजन, महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसीमे, मंडल अध्यक्ष अरुण सेठ, सचिव सुनील भदानी, उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, केंद्रीय महिला समिति उपाध्यक्ष सुनीता सेठ, उदय बड़गवे, सुनील ब्रहपुरिया, प्रभाकर भदानी, नवीन आर्य, संदीप लोहानी, बिनीत पहाड़ी, नरेश गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक संतोष सेठ, कृष्णा कान्त गुप्ता,अजय लोहानी, सागर भदानी, गौतम वैशकियार, रवि लोहानी, शुभम कप्सिमे,राहुल कपसीमे, दिलीप ब्रहपुरिया, नितेश कुमार, दिलीप लोहानी, बंटू पहाड़ी, रजत, विकास वैशकियार, महेंद्र लोहानी, उचित अठघरा, मुकेश ब्रहपुरिया, सोनू लोहानी, वेद प्रकाश भदानी, विजय कप्सिमे, राजकुमार आर्या, विशाल भदानी, प्रदीप कंडवे, रिक्की लोहानी, अंकित एकघरा, रोबिंस एकघरा, आशीष लोहानी, रूपेश लोहानी, अंकिता लोहानी, जयंती सेठ, कल्याणी भदानी, प्रीति बड़गवे, रीना कंडवे, रानी कुमारी, नीलम भदानी, शिवांगी, मुस्कान, श्रुति, सुहानी व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है